मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से सुरेश पटेल की रिपोर्ट बी न्यूज
- पानी के सही उपयोग हेतु लोगों को जागरूक किया जाये, जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना
- दमोह एवं तेन्दूखेड़ा क्षेत्र में जल जीवन मिश के चल रहे कार्यो का लिया जायजा
आज दमोह रूरल एवं तेन्दूखेड़ा ब्लाक के ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यो में ग्राम आमचौपरा, दमयंती नगर, ग्राम हिरदेपुर, मारूताल, बरपटा, दसौंदी मॉल, पिपरिया टीकाराम, केवलारी और सांगा का भ्रमण कर जायजा लिया।
आमचौपरा में पाईप लाईन और वाटर सप्लाई के साथ रिस्टोरेशन कार्य का अवलोकन किया। ग्राम हिरदेपुर में टंकी 30 मार्च तक पूर्ण होने की बात कही गई। ग्राम मारूताल की टंकी का अवलोकन किया और पाईप लाईन बिछाये जाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
बरपटा ग्राम में शत-प्रतिशत कनेक्शन हो गये हैं, यहां 55 कनेक्शन है। ग्राम दसौंदी मॉल में पाईपलाईन पुन: डाली जा रही है, ग्राम पिपरिया टीकाराम में 35 कनेक्शन है पानी चल रहा था, ग्रामीणजन नल से पानी भर रहे थे। केवलारी में पंपिंग स्टेशन का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी गई। पावर ट्रांसमीशन आदि का जायजा लिया गया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्राम सांगा में पानी के नल चल रहे थे और लोग पानी भर रहे थे।
जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है। दमोह जिले के लोग पानी की समस्या से बहुत साल से जूझ रहे थे। पिछली बार बारिश कम हुई थी, जिसकी वजह से बहुत सारे गांव में पानी की सप्लाई अलग जगह से करते हुए परेशानी को कम किया गया था। जिले में जल जीवन मिशन के तीन प्रोजेक्ट चल रहे हैं|
एलएनटी और जिंदल के माध्यम से जिसके काम की प्रोग्रेस अलग-अलग जगहों पर आज देखी है। जिनमें तीन-चार मुख्य बिंदु देखे गए हैं, काम की प्रोग्रेस शासन के टारगेट के हिसाब से पूरे नहीं हुई हैं। 15 अप्रैल तक जल समस्या की पीक आने की संभावना है, उससे पहले 650 गांव को कवर करने के प्रयास किये जायेंगे। अधिक से अधिक गांव को टेस्टिंग फेस तक लाने के निर्देश दोनों कंपनियों को दिए हैं।
जहां पर टेस्टिंग कंप्लीट हुई है, वहां पर कनेक्शन शत-प्रतिशत देने के और जितने कनेक्शन हुए हैं, उसके हिसाब से पानी की सप्लाई करने के निर्देश भी दिए हैं। जहां-जहां पर कनेक्शन हुए हैं, वहां पर प्रायः देखा जा रहा है कि पानी का वेस्टेज लगातार हो रहा है, पानी के सही उपयोग हेतु लोगों को जागरूक करने की बात भी की गई है, जितने पानी की हमें जरूरत है उतना ही पानी का उपयोग करें।
सप्लाई में भी रेस्ट्रिक्ट करने की जरूरत होगी, टोटल कनेक्शन के हिसाब से वहां पर पानी की कितनी सप्लाई करनी है, वह भी लिखित रूप में कंपनी और जल जीवन मिशन की टीम को देने की बात कही गई है। कोशिश यही की जाएगी कि लगातार इसकी मॉनिटरिंग किया जाये। इस साल बारिश अच्छी हुई है, बिना कोई समस्या और जल के अभाव के इस बार की गर्मी का मौसम गुजरे इसके प्रयास पूरे प्रशासन द्वारा किए जा रहे।