शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

सुल्तानपुर

 

सुल्तानपुर से सुशांत सिंह की रिपोर्ट बी न्यूज

  • बच्चों को किया जागरूक

भेलसर(अयोध्या)शिक्षा क्षेत्र रूदौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खण्ड पिपरा में शनिवार को शुभांकार वेल्फेयर सोसयटी एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया।

विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को निबंध एवं खेलकूद प्रतियोगिता में बालक बालिकाओ को पुरूस्कृत किया गया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल मौर्य कक्षा 8,द्वितीय स्थान कुमारी अन्जली कक्षा 8,तृतीय स्थान प्रियांशु यादव कक्षा 8,चतुर्थ स्थान राम अवतार,बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तुषाल कक्षा 7,द्वितीय स्थान अनस कक्षा 6,तृतीय स्थान अंकित कक्षा 7,चतुर्थ स्थान अनुज कक्षा 6 व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आन्शिका कक्षा 6,द्वितीय स्थान चन्दा कक्षा 7,तृतीय स्थान संध्या कक्षा 7,चतुर्थ स्थान पूनम कक्षा 7 ने प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित संजीव कुमार झा एवं सोहन लाल ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की अगर बच्चे चाहें तो मेरा परिवार समाज देश को नशा मुक्ति बना सकते है|

जिसकी शुरूआत अपने आप एवं घर से करनी पड़ती है।उन्होंने शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सोसाइटी आगे चलकर समाज के लिये मील का पत्थर साबित होगी।जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशा ना करने की शपथ दिलाई।

सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कहा की सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य एक स्वस्थ्य समाज को विकसित करना है जिसमे बच्चो का बहुत योगदान होता है।कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर भारतीय ने किया।

Leave a Comment