महोबा
महोबा से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी न्यूज़
महोबा मैं बीते दिनों शहर के बड़े व्यापारी के यहां करोड़ों की चोरी मामले में चोर गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़े जाने की बाद पुलिस को इसी गिरोह से जुड़े एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है शातिर चोर के पास से 159 ग्राम सोना बरामद किया गया हैबता दें कि सभी अभियुक्त पड़ोसी जनपद हमीरपुर के राठ निवासी हैं बड़ी चोरी के मामले में पुलिस की छानबीन चल रही है जांच के दौरान शहर कोतवाली प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर राहुल टाटोबा खम्बलकर पुत्र टाटोबा खम्बलकर निवासी विट्टलपुर थाना आटापाड़ी जनपद सांग्लि महाराष्ट्र हाल निवास कोट बाजार राठ जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की है
पुलिस अधीक्षक अर्पण गुप्ता ने बताया चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें भी पकड़ा जा सके जिसके लिए पुलिस टीम जांच में लगी हुई है