पानी और शौचालय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर

हमीरपुर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज संवाददाता

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे की मुख्य बाजार में कहीं भी शौचालय नहीं होने तथा गर्मियों का सीजन आने के बाद भी नगर पालिका द्वारा फ्रीजर या पौशाला की व्यवस्था नहीं करने को लेकर हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौंपा है हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए नायाब तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में मांग की हैकस्बे का बड़ा बाजार और कस्बे से जुड़ी लगभग 5 दर्जन से अधिक पंचायतों के जुड़े होने के कारण प्रतिदिन लाखों लोगों का कस्बे के बाजार में आना जाना होता है जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी होती है लेकिन कस्बे के मुख्य बाजार में कहीं भी शौचालय नहीं होने से व्यापारियों के साथ आने जाने वालों विशेषकर महिलाओं को खास ही परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि गर्मीयो का सीजन शुरू हो गया है लेकिन नगरपालिका द्वारा ना तो फ्रीजर सही कराए गए हैं

और न हीं कहीं पियाऊ खोले गए हैं ज्ञापन में जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की है इस दौरान जिला अध्यक्ष मुबीन खान, रामकुमार पुष्पेंद्र कुमार, वसीम अहमद, इस्लाममुद्दीन,शान मोहम्मद, सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मुबीन खान ने बताया कि हमारे बाजार में तकरीबन दो ढाई हजार दुकानदार हैं और एक बात और अरतरा मोड़ से लेकर बड़े चौराहा तक एक भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिसमें हमारे मौदहा बाजार से लगभग 60-65 ग्राम सभाए जुड़ी हुई है यहां पर लोग बाजार करने के लिए और उनमें महिलाएं भी आती है

ज्यादातर जो महिलाओं को बड़ी समस्या होती है यहां ना शौचालय होने की वजह से जैसा कि आप देख रहे हैं कि गर्मी का मौसम भी आ गया है यहां पर प्रशासन द्वारा द्वारा कोई भी पौशालय की व्यवस्था नहीं है हम व्यापार मंडल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि मौदहा में पौशालय की व्यवस्था करवाई जाए और रेफ्रिजरेटर बनवाया जाए जिससे लोगों को ठंडा पानी पीने की व्यवस्था हो सके

Leave a Comment