महोबा
महोबा से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी न्यूज
मामला महोबा जनपद के शहर चरखारी की है जहां कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खीयों के हमले से एक सैकड़ा लोग घायल हो गए। घायलों में पत्रकार सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। अति गंभीर घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। सैकड़ाभर लोगों के घायल होने से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सहित प्राईवेट अस्पतालों में भी मरीजों के हालचाल लेने के लिए भीड़ देखी गयी।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष न्याज अहमद खां उर्फ मोनू की पत्नी की मार्ग दुर्घटना में बिवांर जिला हमीरपुर में देहान्त हो गया था जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को कस्बे के कब्रिस्तान में चल रहा था जहां सैकड़ों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मौजूद थे।अंतिम संस्कार के दौरान जैसे ही अगरबत्ती जलाई वैसे ही धुआं उठने से पास के ही पेड़ पर लगे मधुमक्खियां भड़क गयीं और सैकड़ों लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खी का हमला होते ही अफरा तफरी मच गयी ओर लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए हमले में सबसे अधिक घायल बुजुर्ग लोग हुए जो भाग नहीं सकते थे। बुजुगों के अलावा दर्जनों युवा भी हमले में घायल हो गए। बता दें कि आधा दर्जन घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।