मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से सुरेश पटेल की रिपोर्ट बी न्यूज
- देश के आकांक्षी जिलों में दमोह जिला कम्पोजिट स्कोर में पूरे देश में दूसरे स्थान पर
नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत दमोह जिले में भी कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, जिसके तहत 5 थीमों में लगातार काम करने के प्रयास किए गये हैं। जनवरी 2023 माह की प्रगति आई है जिसके अनुसार दमोह जिला कम्पोजिट स्कोर में पूरे देश में सेकंड रैंक पर आया है, और जो माह दर माह प्रगति रहती है, जिसमें डेल्टा रैंक प्रगति दर्शाती है, उसमें भी पूरे देश में सेकंड रैंक इस बार है।
सभी थीमों में इस बार अच्छी प्रगति आई है, मुख्यतः वित्तीय विषय की प्रगति इस बार बहुत अच्छी रही है, कि डेल्टा स्कोर में इस बार देश में वित्तीय विषय में फर्स्ट रैंक पर रहे, प्रयास यही किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है जितने भी थीम है, उनमें फरवरी और मार्च में अच्छा प्रयास किया जाए और आकांक्षी जिला प्रोग्राम में दमोह जिला फर्स्ट रैंक पर आये इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे।