मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज
- सागर में ट्रक में घुसी बाइक सवार सेल्समैन की मौके पर मौत !
सागर-खड़े ट्रक में घुसी बाइक चालक,सेल्समैन की मौके पर मौत
सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र से फिर एक दुःखद सड़क हादसा सामने आया है, जिसमे जिसमे बाइक चालक की मौके पर ही जान चली गई,
जानकारी के अनुसार सागर के तिली में स्थित बैंक कालोनी में रहने वाला 27 साल का सौरभ बेलापुरकर मार्केटिंग का काम करते हैं, जो उसी काम के सिलसिले में खुरई गया हुआ था, खुरई से पाने घर सागर लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया, बताया जा रहा है की रात करीब ढेड़ बजे सौरभ रास्ते में नरयावली पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया, जो बुरी तरह से जख्मी हो गया,
वहां से निकलने वाले लोगो ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी, एम्बुलेश के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले सौरभ ने दम तोड़ दिया, नरयावली पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को जानकारी दी परिजन भी रात को ही मौके पर पहुंच गए थे, रविवार को सुबह पोस्टमार्टम कराया गया |