मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से सुरेश पटेल की रिपोर्ट बी न्यूज
- परीक्षा केन्द्रों का लिया जायज
- बुनियादी सुविधायें भी देखी
- तेन्दूखेड़ा केन्द्र में 2 नकल के प्रकरण
जिले में चल रही माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा केन्द्रों का आज जायजा लिया। नोहटा, बनवार और तेन्दूखेड़ा केन्द्रों में पहुंचकर परीक्षार्थियों की जानकारी ली। आज अंग्रेजी विषय का पेपर था, परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहीं थी।
परीक्षा में पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधायें भी देखी। केन्द्राध्यक्षों द्वारा बताया गया हाई स्कूल बनवार में कक्षा 12 वीं के 599 छात्रों में से 581 छात्र, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक शाला बनवार में 151 में से 147 छात्र तथा सीएम राईज विद्यालय तेन्दूखेड़ा में दर्ज 558 छात्रों में से 531 छात्र उपस्थित और 27 अनुपस्थित थे। सीएम राईज विद्यालय तेन्दूखेड़ा केन्द्र में 2 नकल के प्रकरण भी बनाये गये की जानकारी केन्द्राध्यक्ष ने दी।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पूरे राज्य में और जिले में भी संचालित हो रही हैं। आज 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था, सामान्य तौर पर अंग्रेजी का पेपर संवेदनशील माना जाता है। इसकी व्यवस्था सुचारू रूप से शासन के मापदंडों के तहत पूरी की गई है। परीक्षा का जायजा लेने के लिए आज पूरे राजस्व अधिकारी और पुलिस प्रशासन सभी बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया गया हैं।
परीक्षा शांतिपूर्वक और शासन द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार संचालित हो रही है। यही प्रयास किये जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा केन्द्र है, शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत ही संचालित हो, इसके प्रयास प्रशासन द्वारा और मुख्यत: शिक्षा विभाग द्वारा किए जाएंगे। कहीं पर अनावश्यक रूप से समस्या न हो, उसकी व्यवस्था बनाकर रखी गई है। संवेदनशील केंद्रों और बाकी केंद्रों के ऊपर भी लगातार निगरानी रखी जायेगी।