महोबा
महोबा से रऊफ उद्दीन की रिपोर्ट बी न्यूज़
महोबा-सामाजिक समरसता, भाईचारे एवं रंगों का त्यौहार होली के पावन अवसर पर मिनी वृन्दावन में खेली गई मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली व भस्म होली बता दें कि महोबा जनपद के चरखारी नगर को मिनी वृंदावन के साथ-साथ बुंदेलखंड का कश्मीर भी कहा जाता है यहां पर होली पर्व 5 दिनों तक विभिन्न कृष्ण मंदिरों में मनाई जाती है
होली के प्रथम दिवस पर यहां मथुरा वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रंग गुलाल व फूलों की होली खेली गई जुलूस के साथ होली खेलते हुए चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत व एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने क्षेत्र से आए लोगों को गले लगा कर उन्होंने नगर वासियों क्षेत्रवासियों को गंगा जमुनी तहजीब और समरसता की तारीफ करते हुए होली पर सभी को बधाई दी ।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने अपने चरखारी प्रथम प्रवास पर यहां के 108 कृष्ण मंदिरों की तारीफ करते हुए कहा था कि यह तो मिनी मथुरा वृन्दावन हैं साथ ही उन्होंने पर्वतों और झीलों को देखकर चरखारी को बुंदेलखंड के कश्मीर की उपाधि से सम्मानित किया और यहां पर स्थापित 108 कृष्ण मंदिरों में प्रतिदिन होली उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें ईश्वरी की फागें गा करके एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं
महोबा जनपद की पुलिस अधीक्षक अर्पण गुप्ता कुशल निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और पूरे समय क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल अपने पुलिस बल दल के साथ जुलूस में अराजक तत्व पर नजर बनाए रहे वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही उप जिलाधिकारी चरखारी श्वेता पांडे भी पूरे समय नगर मैं भ्रमण करती रही होली पर्व शांति सद्भावना से संपन्न हुआ ।।