मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के. अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज
- ऑक्सीजन नहीं मिलने से टीसी की तड़प कर मौत
- ऑक्सीजन के बिना आधा घंटे तक तड़पता रहा टी.सी.की हुई मौत|
ऑक्सीजन के बिना आधा घंटे तक तड़-पता रहा टीसी की हुई मौ-त |ड्यूटी पर रेलवे स्टेशन पहुंचे टीसी को हार्ट अटैक आ गया, फिर करीब 3 घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया, लेकिन टीसी के साथ वाले लोगों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां गंभीर अटैक की पुष्टि हो जाने पर रेफर कर दिया गया, भोपाल ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन बीना पहुंचे।
वहां ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए रेलवे अस्पताल प्रबंधन से कहा लेकिन सिलेंडर के बदले 10 हजार रूपये मांगने के आरोप है, जब कर्मचारियों ने नाराजगी जताई तो ऑक्सीजन का सिलेंडर दिया इस दौरान करीब 40 मिनट का समय लगा और टीसी ऑक्सीजन के लिए तड़पता रहा, टीसी स्टाफ ने आरोप लगाया कि आक्सीजन के अभाव में टीसी की मौत हो गई, यदि अस्पताल से समय पर सिलेंडर मिल जाता तो टीसी की जान बच सकती थी।
इस संबध में रेलवे अस्पताल प्रभारी राजेश बेन का कहना है कि टीसी को प्राइवेट अस्पताल लेकर सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वह मरीज को एक घंटे से ज्यादा स्टेशन पर स्ट्रैचर पर लिटाए रहे। मैंने कहा था कि अभी ट्रेन आने में समय है मरीज को लेकर अस्पताल आ जाओ, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। सिलेंडर देने के लिए रुपये नहीं आईडी मांगी गई थी। रुपये मांगने की बात गलत है। रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते टीसी की मौत हुई है।