नवेगांव मकरिया में 1000 मैट्रिक टन गोदाम का हुआ भूमि पूजन

चौरई

चौरई से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

  • 80 लाख रू की लागत से बनने वाले 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण का भाजपा नेताओं ने किया भूमिपूजन ।
  • पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी की मौजूदगी में जनपद और नपा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन ।
 
चौरई – राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा प्रदत्त राशि से सेवा सहकारी समिति चौरई अंतर्गत ग्राम पंचायत नवेगांव मकरिया में 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण का भूमिपूजन शुक्रवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी की गरिमामय उपस्थिति में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शरद जैन समेत उपस्थित भाजपा नेताओं के द्वारा किया गया।
 
 
 
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दुबे ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार काम कर रही है सरकार का लक्ष्य किसानों को समृद्ध बनाने का है सरकार ने कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया है।
 
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल चौरसिया जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी शरद खंडेलवाल सुरेश सुरेश संजय सुकांत नगरपालिका उपाध्यक्ष सिरपत नायक जनपद सदस्य टीकाराम वर्मा सभापति नीलू निर्मलकर अनुसुईया सोनी कुलदीप उईके महेंद्र वर्मा अमित सोनी सरपंच मोहन डेहरिया चैनसिंह पटेल कुबेर वर्मा बंटू चौहान चिंटू दुबे अमन शर्मा जिशान खान कंचनदास चौधरी समिति प्रबन्धक संतोष रघुवंशी शाखा प्रबंधक अनिल माहोरे सहित कर्मचारी दिलीप राजेश गोपाल अशोक और बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे |

Leave a Comment