मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के. अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज
म.प्र. के बुरहानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के हित में एक बडा और सराहनीय बयान दिया। जिसको सुनकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अभी तक बेटियों को विदाई को दौरान सामान दिया जाता था और अक्सर सामग्री में कई तरह की प्रॉब्लम या चीजें घटिया आ जाती थी। इस बात के चलते अब फैसला लिया गया है कि अब योजना में बदलाव करना चाहिए।
इसके चलते अब सामग्री नहीं दी जाएगी बल्कि अब सीधे बेटी के हाथ में चेक देंगे। ताकि वह जो चाहे वह सामान खरीद ले। बहनों ठीक रहेगा या नहीं…? यह सुनकर महिलाएं खुष हो गई। साथ ही कहा कि यह इंसान नाम का आदमी भी बड़ा कमाल का है मैं सब की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन जिनको मौका मिले, वह वहीं खा जाएं। इस दौरान खास बात रही कि सीएम एक जगह खडे होकर यह नहीं बोले बल्कि वे मंच पर चलहकदमी करते हुए बोल रहे थे। जिनका अंदाज कुछ अलग हटकर था।