आकाशीय बिजली गिरने से 2 बुजुर्ग और 32 बकरियों की मौके मौत|

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से आर.के. अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज

  • आकाशीय बिजली की चपेट में
    आने से 2 बुजुर्गो की मौत |
  • आकाशीय बिजली गिरने से 2 बुजुर्ग और 32 बकरियों की मौ-के पर ही मौ-त |

मध्य प्रदेश के बैतूल में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। बैतूल जिले के अलग अलग क्षेत्रो में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बुजुर्ग, 2 बैल और 32 बकरियों की जान चली गई। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

जानकारी मुताबिक शाहपुर तहसील की ग्राम पंचायत पावरझंडा के ग्राम जामुनढाना में दोपहर के समय पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पेड़ के नीचे बैठी 32 बकरियों ने दम तोड दिया। जबकि अन्य कई बकरियां झुलस गई। घटना की जानकारी मिलने पर शाहपुर तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बकरियों के मालिकों को मुआवजा देने का आष्वासन दिया। ऐसी ही दूसरी घटना चोपना थाना क्षेत्र के गोलाई गांव में घटित हुई जहां भैंसों को चराने गए बुजुर्ग विष्णु बिजली की चपेट में आ गया|

और जान चली गई। ऐसे ही शाहपुर थाना क्षेत्र के भौरा के पास अपनी झोपड़ी में बैठे बुजुर्ग परसू भलावी की झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से जान चली गई। इसी तरह शाहपुर थाना क्षेत्र के ही आवरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बैलों ने दम तोड दिया। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है

Leave a Comment