महोबा
महोबा से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज
- जाति जनजाति घुमंतूके लोगों ने उप जिलाधिकारी से सरकारी योजना व मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाए जाने की लगाई गुहार
महोबा जनपद के चरखारी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मौजा जॉर्डन गंज के ग्राम पंचायत कुरौराडांग में दो दशक से अधिक समय से निवास कर रहे घुमंतू जाति के कबूतरा जाति की जमुना बाई का परिवार डेरा डालकर रहे हैं,यह परिवार राशनकार्ड,आवास पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, पीड़ित परिवार जमुना बाई पत्नी नारायण बताती है कि मै अपने परिवार के साथ लगभग वर्षो से रह तो रही परन्तु हमारे परिवार को सरकारी योजनाओ का कोई लाभ नही मिल पा रहा यहां तक कि न तो हमारा आज तक राशनकार्ड बना नही आधार कारण वही उसकी बहू कहती है
कि हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते है ,हमे सरकार की किसी योजना लाभ नही मिल रहा ।हम लोगों ने उपजिलाधिकारी श्वेता पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर राशनकार्ड कार्ड, आधार कार्ड,जाति निवास प्रमाण व आवास मांग की हैं।वहीं उपजिलाधिकारी श्वेता पांडेय ने कहा कि प्राथमिकता के आधार घुमंतू जाति परिवार की समस्यायों का निराकरण कराया जायेगा।