झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने आई कुछ छात्राओं के साथ मैट्रिक बोर्ड का परीक्षा देने आया एक मजनू को काफी भारी पड़ा।
दरअसल शनिवार को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का गणित बिषय का परीक्षा देने आई कुछ छात्राएं शनिवार सुबह 9 बजे परीक्षा देने के लिये विद्यालय गेट खुलने का इंतजार कर रही थी तथा छात्राओं का गार्जियन इधर उधर बैठे थे इसी बीच एक मैट्रिक का परीक्षा देने वाला युवक छात्राओं के साथ मजाक करना शुरू कर दिया,तथा छात्राओं से घर का अता पता मोबाइल नंबर मांगने लगा |
तो छात्राओं ने शोर मचाना शुरू किया तो छात्राओं के गार्जियन , छात्राएं और अन्य लोग उक्त मजनू को घेर लिया तथा मजनू को पकड़कर पिटाई करने वाले ही थे तब तक परीक्षा केंद्र में तैनात मैजिस्ट्रेट एंव पुलिस के जवान अभिवावकों तथा छात्राओं के गिरफ्त से छुड़ाकर मजनू को हटाया छात्राएं मजनु को पुलिस के हवाले करने की मांग करते हो हंगामा शुरू कर दिया।बाद में मजनू द्वारा माफी मांगने पर छात्राओं ने उसे छोड़ दिया। क्योंकि मजनु भी मैट्रिक का परीक्षा देने प्लस टु उच्च विद्यालय आया था।
अभिवावकों ने रामगढ थाना प्रभारी से यह मांग किया कि परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिस की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराया जाय ताकि कोई मजनू परीक्षा देने आये छात्राओं को परेशान नहीं कर सके।तथा कोई अप्रिय घटना नहीं घंटे। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने कार्यवाही करने की बात कहा है।