उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश से राहुल की रिपोर्ट बी.न्यूज़
बहुत तेजी के कारण यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तय समय से पहले ही अपने अंतिम चरण में पहुंच गया था हैशनिवार तक यानी आठ दिन में ही करीब तीन चौथाई कापियां जांची गईं, जबकि मूल्यांकन अवधि एक अप्रैल अन्तिम दिन बचा है
3 करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
कुल 3 करोड़ 19 लाख उत्तरपुस्तिकाओं में से 2,36,51,382 का मूल्यांकन अब तक पूरा हो गया। शेष रह गईं करीब 82 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अभी सात दिन शेष हैं। शनिवार को मूल्यांकन केंद्रों पर 80,000 से अधिक परीक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त विद्यालय मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं
निर्धारित समय से पहले हो जाएगा कार्य
इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1.86 करोड़ एवं इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि जिस तेजी से मूल्यांकन कार्य हो रहा है, उससे संभावना है कि यह कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा हो जाएगा। वैसे कुछ विषयों जैसे संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग समाप्ति की ओर है।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा
यूपी बोर्ड : हाई स्कूल का रिजल्ट अप्रैल की फस्ट सफ्ताह मैं आने की उम्मीद है और इंटरमीडिएट का रिजल्ट दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है