ग्रामीणों ने खसी चोर को पकड़कर किया पिटाई उसके बाद किया पुलिस के हवाले |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

इन दिनों दुमका ज़िलें के रामगढ़ में खस्सी चोर, बाइक चोर, मोबाइल चोरों के आंतक से पुरे प्रख़ंड के लोग परेशान हैं ,चोरो ने घटना को बराबर अंजाम देकर लोगों के साथ पुलिस की नींद हराम कर दिया है।

सोमवार को 10बजे दिन में प्रखंड मुख्यालय परिसर में चर रहे एक खस्सी को एक बाइक में सवार दो लोग बाइक लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर प्रवेश कर रहे खस्सी को बाइक में बिठाकर जेसे भागना चाहा तभी प्रख़ंड मुख्यालय गेट के नाइट गार्ड ने हो हल्ला कर दिया,लोगों ने बाइक के पिछे बैठे चोर को खस्सी समेत पकड़ लिया लेकिन मौका पाकर बाईक चला रहे बाइक चोर घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं पकड़ाया गया खस्सी चोर को लोगों ने जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

खस्सी मालिक कि नाम मृत्यंजय मिश्रा है जो प्रख़ंड मुख्यालय के सामने रहने वाला बताया जाता है। पकड़ाया गया चोर का नाम आशिफ अली है जो गोड्डा जिला के पोडेयाहाट के तालझारी गांव का रहनेवाला बताया जाता है।

इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि खस्सी मालिक का आवेदन मिलने के बाद गिरफ्तार चोर के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Comment