खपरेल की घर में लगी आग,दो मवेशी झुलसे, हजारों का समान जलकर राख |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्रख़ंड के गंगवारा पंचायत के भाटीन गांव में गत रात अनुरुद्ध महतो के खपरेल की घर में आग लग जाने के कारण घर के बरामदे में बंधे दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए जबकी इस अगलगी में अनाज,कपडा, बर्तन,तथा नगदी समेत हजारों रुपए के समान पुरी तरह से जलकर राख हो गये।

गृहस्वामी अनुरुद्ध महतो ने बताया कि गत रात्रि खाना खाकर सभी लोग दुसरे कमरें में सोने चले गये इसी बीच ग्रामीणों ने जब घर में आग की शोले और धुवां देखा तो हो हल्ला होने पर लोगों ने कुप, चापानल से पानी लेकर घर में लगे आग को बुझाने का असफल प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और देखते देखते घर के साथ सभी समान जलकर राख हो गया।

गृहस्वामी अनुरुद्ध महतो ने बताया कि इस अगलगी में लगभग एक लाख रुपये समान की क्षति हुई है उन्होंने रामगढ़ अंचलाधिकारी से राहत की पुरजोर मांग किया है। गृहस्वामी चुकी काफी ग़रीबी है घर में खाने का एक दाना भी नहीं बचा है न ही सर छुपाने का छत है। समाचार लिखे जाने तक प्रख़ंड मुख्यालय से कोई पदाधिकारी या सरकारी क्रमि अगलगी का जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं। बहरहाल इस अगलगी से परिवार का हाल बेहाल है।

Leave a Comment