नगर निगम अधिकारी बनकर किया गया ₹70000 का फ्रॉड |

गाजियाबाद

गाजियाबाद से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

गाजियाबाद से सेक्टर 5 वसुंधरा में स्थित अग्रवाल स्वीट के मालिक मुकेश कुमार को सुबह 9 बजे एक फर्जी नगर निगम का अधिकारी बनकर कॉल किया जिसका नंबर 8448347162 से कॉल किया गया उस अधिकारी ने अपना नाम बताया राज कुमार मेहता जो कि एक फ्रॉड है इसने मुकेश कुमार जी को फोन पर कहा कि मेरे पास कुछ रिफाइंड की टीन पड़ी है|

जो मैं दूसरे अधिकारी से पूछ कर उनको उनको बेचना चाहता हूं वह आप ले लो क्योंकि आपके यूज में आएगी फिर उसके बाद उस व्यक्ति ने उस रिफाइंड की टीन की रेट वगैरा फाइनल करें और उन्होंने 1 बजे मुकेश कुमार को मोहन नगर नगर निगम कार्यालय पर बुलाया आप ₹70000 लेकर नगर निगम कार्यालय पर आ जाएं आपको महाशय रिफाइंड के टीन प्राप्त हो जाएंगे|

मुकेश कुमार ने अपने भांजे को ₹70000 लेकर नगर निगम कार्यालय भेज दिया जब मुकेश कुमार के भांजा वीरेंद्र वहां पहुंचा तभी वहां एक व्यक्ति मिला और उसने कहा कि आप मुझे यह पेमेंट दे दीजिए आपके टीम गाड़ी में लोड हो रहे हैं मैं पर्ची कटवा देता हूं आप नीचे बैठ जाएं इतनी देर में मुकेश कुमार का भांजा वीरेंद्र नीचे गया और वहां से वह नगर निगम का फर्जी अधिकारी चंपत हो गया|

और तभी वीरेंद्र ऊपर पहुंचा तुरंत तो देखा वह पैसे लेकर वहां से चंपत हो गया तभी मुकेश कुमार ने वहां पहुंचकर उस अधिकारी की जांच करवाई तो वह अधिकारी फर्जी पाया गया और तभी मुकेश कुमार ने वहां पहुंचकर मोहन नगर चौकी पर पहुंचकर उसके खिलाफ एप्लीकेशन दे दी और पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द से जल्द इस फर्जी नगर निगम अधिकारी को पकड़ा जाएगा और आपकी समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाएगा ।

Leave a Comment