झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका ज़िलें के जरमुंडी में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन चरम पर है। माफिया के कारगुजारियों से इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के जंगल पहाड़ व नदियों का अस्तित्व खतरे में है।जिस पर नकेल कसने के लिए बीते शनिवार की रात पुलिसिया कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिससे माफिया में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि ग्रामीणों की सूचना पर जरमुंडी पुलिस खुटहरी के मोतीहारा नदी घाट पर छापामारी के लिए पहुंची। जहां अवैध उत्खनन में शामिल पोकलेन एवं हाईवा को पुलिस ने जप्त कर लिया। लेकिन पुलिस की आहट सुनते ही चालक एवं सह चालक फरार हो गए।
उधर डरे सहमे स्थानीय लोग बालू माफिया के बढ़ते आतंक से परेशान नजर आए । उन्होंने पुलिस को बताया कि माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि उनके खिलाफ मुंह खोलने वालों को रास्ते से हटा दिए जाने की धमकी दी जाती है।
माफिया के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी ने दयानंद साह ने पल्ला झाड़ते हुए अंचलाधिकारी के पाले में गेंद डाल दिया। लेकिन जब सीओ राजकुमार प्रसाद से मामले के संबंध में पूछा गया तो अवकाश में रहने की जानकारी दी गई।