अपराध हब बनने की ओर बढ रहा राठ,व्यापारी से लूट हड़कंप

पुलिस अधीक्षक

राठ मे अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन रात किसी भी समय अपराध करने से नही चूक रहे हैं।और हत्या,लूट,डकैती की घटनाएं आम बात हो गई हैं.

मामला है हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे का जहां पर बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने बाजार में तमंचा लगाकर एक व्यापारी से लाखों रुपये व मोबाइल लूटकर ले गये।कस्बे के कोटबाजार मोहल्ला निवासी विक्रांत पुत्र सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह सरसो के तेल का व्यापार करता है। मंगलवार की रात करीब दो बजे पिकप गाड़ी से माधौगढ़ सरसो का तेल लेने जा रहा था। तभी घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाश आए और उसके हाथ पैर बांध गाड़ी में रखे 2.75 लाख रुपये व मोबाइल फोन लूट कर ले गये। बताया कि बदमाशो ने पिकप चालक के भी हाथ पैर बांध उसका भी मोबाइल ले गये। व्यापारी के साथ हुई लूट वारदात से कस्बे वासियों में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाल केके पांडेय ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment