बिग ब्रेकिंग न्यूज
चुनाव का सेड्यूल हुआ जारी, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान
B News पर आप देख रहे है रिपोर्टर अंकित मिश्रा की रिपोर्ट
काफी दिनों से चल रहे इंतजार के बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव का शेड्यूल जारी किया गया है
जिसके तहत उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 28 जनवरी से सुनिश्चित किया गया है ,
- पंचायत चुनाव के बाद दो पक्षॊ मे हुई मारपीट तीन व्यक्ति घायल
- मतदान की पूर्व.संध्या पर सपा को लगा झटका, जिला अध्यक्ष ने कि आत्म हत्या
यह मतदान 3 चरणाें में होगा और 6 चरणों में आएंगे नतीजे।
निर्वाचन आयोग की तरफ से किया गया तारीखों का ऐलान , जिसके अनुसार 30 दिसंबर से नामांकन
उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू, सभी चुनाव उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 9 जनवरी को होगा
तथा 6 जनवरी तक नामांकन किया जाएगा, 7 जनवरी को स्क्रूटनी होने की सूचना है
प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान की तारीख : 28 व 31 जनवरी और 3 फरवरी तय की गई है
- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरें Superfast 25 में
- शादी या समारोह में किया परेशान तो पुलिस की खैर नहीं – उत्तर प्रदेश सरकार
वहीं नामांकन की तारीख : 6 जनवरी तक निर्धारित है
नाम वापसी और चुनाव चिन्हों का आवंटन : 9 जनवरी तक होगा
इसके साथ ही नक्सल इलाकों मेंं सुबह 6.45 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया जाएगा
सामान्य स्थिति वाले जगहों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान सुनिश्चित है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
👍👍👍👍
👍👍
Good 👍👍
Bahut sahi panchayat chunav ke liye