राजनीतिक दलों ने अंबेडकर जयंती पर दी श्रद्धांजलि |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

दुमका ज़िलें के जरमुंडी में 132 वीं अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ चढ़कर देखी गई। तमाम सियासी पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर देखने को मिला। जहां सभी नेताओं ने बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर नप अध्यक्ष पुनम देवी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रोहित रंजन मुकेश गुप्ता संतोष कुमार दास दिगेंद्र दास ओमकार दास हुबलाल दास परितोष दास राहुल रंजन अमरनाथ पंडा आदि मौजूद थे ।

वहीं भाजपा की ओर से नगर अध्यक्ष स्वरूप सिन्हा के नेतृत्व में अंबेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर साहब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। दौरान जिला उपाध्यक्ष गौरव कांत मिश्रा संदीप पांडे शंकर दास जयप्रकाश शर्मा पप्पू सिंह सोनू मिर्धा कार्तिक राव प्रीतम सिन्हा राज नारायण गुप्ता श्यामदास रोहित दास प्रदीप दास मुकेश मिर्धा कार्तिक दास सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

उधर एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड इकाई द्वारा डॉक्टर अंबेडकर को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद समारोह स्थल पर राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय संकेतिक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया। साथ ही कुछ नेताओं ने पाला बदलकर राजद का दामन थामने का काम किया। जेवीएम के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमुख मरीक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए।

मौके पर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अजीत यादव जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित अनुमंडल अध्यक्ष जितेश कुमार दास दुमका नगर अध्यक्ष कंचन यादव दुमका प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित बास्कीनाथ नगर अध्यक्ष छतीस महतो सरैयाहाट से अमरेंद्र यादव बलराम यादव अर्जुन कुमार शर्मा निवास कुमार यादव गोपेश्वर यादव मयंक रंजन चंदन राउत अनिल राउत प्रदीप कुमार राउत सीता राम मांझी जय कांत कुमार अनमोल कुमार यादव मुन्ना कुमार यादव कुमार यादव प्रकाश यादव पंकज कुमार मनोज यादव उपेंद्र मांझी कुंदन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Comment