बहराइच
बहराइच से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
जनपद बहराइच के बलहा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर कला मे ग्रामीण द्वारा कोटेदार जगराना की शिकायत दर्ज कराई थी इसी क्रम में नायब तहसीलदार अर्सलान खान मौके पर पहुंचे और जब कोटेदार प्रतिनिधि सेराज अली छोटु से स्टॉक रजिस्टर मांगा गया तो कोटेदार देने में आनाकानी करने लगा इस पर नायब तहसीलदार ने मशीन चालू करने को कहा तो कोटेदार द्वारा बताया गया कि नेटवर्क ना होने के कारण मशीन में स्टाक शो नहीं कर रहा है|
जबकि हकीकत तो यह था कि कोटेदार ने पहले से ही वाईफाई कनेक्ट नहीं किया था यूनिट के हिसाब से जोड़ा गया तो पता चला पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 2305 है जबकि अंतोदय कार्ड धारकों की संख्या 220 है इस हिसाब से अगर देखा जाए तो पात्र गृहस्थी का राशन 115 कुंटल व अंतोदय कार्ड का राशन 77 कुंटल आता है |
जबकि मौके पर 88 बोरी कोई गेहूं व 69 बोरी चावल स्टाक में निकला इस तरह देखा जाए तो कोटेदार गरीबों का राशन किस तरीके से डकार रहा है कि अधिकारियों आने पर स्पष्ट रूप से जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं अधिकारी के सवालों एक भी जवाब कोटेदार देने में असमर्थ था और अधिकारी को गोल गोल घुमाने का प्रयास करता रहा अब देखना यह है के अधिकारी के जांच होने के बावजूद कोटेदार पर क्या कोई कार्रवाई होती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।