झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
झारखंड सरकार के 60/40 नियोजन नीति के विरुद्ध निर्धारित बंदी कार्यक्रम के तहत छात्र संगठन एंव बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रुप से रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग के कडबिंधा बाजार चौक में बांस का लगाकर यातायात को पुरी तरह बाधित कर दिया।तथा सरकार के विरोध में नारे लगाए 60/40 नाय चलतो , झारखंड सरकार होश में आओ आदि नारे लगाकर विरोध जताया गया।
वहीं बंदी के दोहराव सभी प्रकार की दुकानें ठेला ,खोमचा,बंद रहा।सभी ने बंद का बंदी का भरपूर समर्थन दिया।जिसमें सिलठा बी पंचायत के मुखिया रामलाल हांसदा,कोआम पंचायत के मुखिया सपन देहरी,पुर्व उपमुखिया सह समाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुंवर,बुधराई हेम्बरम,अशोक मंडल,सुनील कुंवर, प्रेमचंद गुप्ता,राजेश मूर्मू,पंसस टाबिट टुडु,फ्रासिस हेम्बरम, जोगेंद्र कुंवर आदि बुद्धिजीवियों ने छात्र संगठन के साथ बंद को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
60/40नियोजन नीति का विरोध करते लोग
वहीं रामगढ़ बाजार चौक बाजार में 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनो द्वारा आयोजित बंद का कोई प्रभाव नहीं देख गया।आम दिनों की तरह रामगढ़ बाजार चौक की सभी प्रकार के किराना दुकनें,रैडीमेट, स्टेशनरी,हाईडवेयर्स , मिठाई दुकान समेत सैकड़ों दुकानें खुली रही।जिसमें रामगढ़ बाजार चौक के अलावा ब्लॉक रोड, लखनपुर रोड,की सभी दुकानदारों ने भी बंद का समर्थन नहीं किया।तथा यातायात भी समान्य रुप से चलता रहा।