उन्नाव
उन्नाव से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
मियागंज उन्नाव आसीवन तरफ नई बस्ती स्थित माता बुद्धवारी देवी मंदिर के प्रांगण में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दूबे सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर राष्ट्रीय मंत्री मनीष मिश्र जी डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कर्मचारी संगठन अध्यक्ष विकास तिवारी जी
आयोजक भाजपा नेता सौरभ तिवारी जी पत्रकार प्रदीप कुमार तिवारी पत्रकार कुलदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।
भाजपा नेता सौरभ तिवारी ने आये हुए अतिथियों को भगवान परशुराम जी की प्रतीमा भेंट कर कर माला पहनाकर कर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री जी ने भगवान परशुराम की जीवनलीला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के आवेशावतार हैं। महाभारत और विष्णुपुराण के अनुसार परशुराम जी का मूल नाम राम था किन्तु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परशु नामक अस्त्र प्रदान किया तभी से उनका नाम परशुराम जी हो गया। पितामह भृगु द्वारा सम्पन्न नामकरण संस्कार के अनन्तर राम कहलाए।
इसी के साथ सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दिया। इस कार्यक्रम में राजबहादुर दीक्षित विजय शंकर दीक्षित नवनीत शर्मा लाल जी तिवारी अविलास दि्वेदी लल्लन दीक्षित गोपाल शुक्ला रंजीत यादव आनन्द शुक्ला सज्जन शुक्ला अनिल मिश्रा सुरजीत दीक्षित रामकुमार दि्वेदी आयुष द्विवेदी पियूष दि्वेदी अखिलेश तिवारी रजत दि्वेदी शैलेन्द्र तिवारी सुशील तिवारी प्रधान सर्रा संतोष सिंह प्रधान बिनैका आशीष मिश्रा कल्लू शर्मा गुड्डू शर्मा सुरजीत प्रदीप मिश्र छोटे लाल मौर्य पूर्व प्रधान नई बस्ती शिवंम शर्मा संजय दीक्षित पंडित शैलेश सर्रा रविन्द्र दि्वेदी विमलेश अग्निहोत्री पूर्व प्रधान नेवादाअनिल तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।