गुरसरांय पुलिस ने कई मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल |

 झांसी

 झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट बी न्यूज

आपको बता दें आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस झांसी व  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  गोपीनाथ सोनी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द कार्यवाही के परिपेक्ष्य मे दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे लक्ष्मीकान्त गौतम क्षेत्राधिकारी गरौठा के निर्देशन व ललितेश नारायण त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक गुरसरांय के कुशल पर्यवेक्षण में सघन चेकिंग के दौरान पंचायत भवन मडोरी के पास थाना गुरसरांय से 01 नफर अभियुक्त को 1 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार हुए अभियुक्त का नाम पता रवि सेन पुत्र उर्फ रवि बिट्टौरा पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम विट्टौरा थाना टोडीफतेहपुर जिला झांसी उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बरिष्ठ उपनिरीक्षक शेरपाल सिंह, उपनिरीक्षक मो० हारून, कांस्टेबल सचिन दुवे, कांस्टेबल अनुराग शुक्ला थाना गुरसरांय सामिल रहे।

Leave a Comment