विश्व ब्राह्मण सनातन संघ ने मनाया आदिशंकराचार्य जन्मोत्सव |

उन्नाव

उन्नाव से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

  • कानपुर विश्व ब्राह्मण सनातन संघ के दक्षिण कार्यालय में आदि गुरु शंकराचार्य जन्मोत्सव मनाया सुंदरकांड हनुमान चालीसा भजन संध्या के आयोजन के साथ-साथ समाजसेवी सम्मान समारोह और गोसेवा गंगा गीता गायत्री संरक्षण नशा मुक्त भारत का जयघोष हुआ।

विश्व ब्राह्मण सनातन संघ ब्राह्मण अधिकारों, सनातन धर्म संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रही संस्था के दक्षिण कार्यालय में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, भजन संध्या के साथ भक्तों ने झूमकार आदिशंकराचार्य जी का जन्मोत्सव मनाया । इस मौके पर सनातन संघ के राष्ट्रीय संयोजक पंडित धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि मान्यता है कि आदिशङ्कराचार्य साक्षात भगवान शंकर के अवतार थे।

उन्होने अद्वैत वेदान्त को ठोस आधार प्रदान किया। भगवद्गीता उपनिषदों और वेदांतसूत्रों पर लिखी हुई इनकी टीकाएँ बहुत प्रसिद्ध हैं। उन्होंने सांख्य दर्शन का प्रधानकारणवाद और मीमांसा दर्शन के ज्ञान कर्मसमुच्चयवाद का खण्डन किया। परम्परा के अनुसार उनका जन्म 788 ईस्वी मे हुआ इन्होंने भारतवर्ष में चार कोनों में चार मठों की स्थापना की थी जो अभी तक बहुत प्रसिद्ध और पवित्र माने जाते हैं|

और जिन पर आसीन संन्यासी शंकराचार्य कहे जाते हैं। वे चारों स्थान ज्योतिष्पीठ बदरिकाश्रम श्रृंगेरी पीठ द्वारिका शारदा पीठ और पुरी गोवर्धन पीठ। इन्होंने अनेक विधर्मियों को भी अपने धर्म में दीक्षित किया था। ये शंकर के अवतार माने जाते हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि विश्व ब्राह्मण सनातन संघ गौसेवा गीता गंगा गायत्री के संरक्षण पर काम कर रही है ।

विश्व ब्राह्मण सनातन संघ के राष्ट्रीय संयोजक पंडित धर्मेंद्र शुक्ला ने आचार्य सुमित शास्त्री भरद्वाज को संघ का राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किया। इस मौके पर ब्राह्मण समाज और समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं समाजसेवियों का सम्मान किया गया प्रमुख रूप से योग गुरु ज्योति बाबा नशा मुक्त अभियान और उपेंद्र मिश्रा शैलेंद्र पांडे शैलू अजय बाजपेई उपेंद्र त्रिपाठी सूर्यकांत त्रिपाठी लालमन तिवारी श्री कमल किशोर बाजपेई को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूर्यकांत तिवारी लालमन तिवारी संघ प्रिय प्रजापत सरोज शैलेंद्र पांडे ज्योति बाबा शीलू सचिन निपेंद्र  सोनू पंडित राम सिंह मनोज आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment