महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में छतरपुर जिले का शिक्षा माफिया जता रहा दावेदारी |

बुंदेलखंड

बुंदेलखंड से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

  • भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं के मन में आक्रोश नई नवेले बाहरी लोग आखिर क्षेत्र में क्यों डाल रहे डेरा  एसडीएम पर तथाकथित हमले में जेल गया था भाई।

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुछ माह ही शेष बचे हुए हैं । प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां की जा रही हैं। तो वही राजनैतिक लोग भी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों बेहद खास चर्चा में है, वजह है कि वहां पर दो व्यक्ति वहां पर बड़े जोर शोर से अपनी भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी पेश कर रहे हैं।

पुराने भारतीय जनता पार्टी के कट्टर कार्यकर्ताओं के मन में भारी आक्रोश पनपा हुआ है, छतरपुर जिले का एक शिक्षा माफिया जिसके ऊपर आरोप है कि अपनी यूनिवर्सिटी में सैकड़ों छात्राओं की स्कॉलरशिप में भारी पैमाने पर घोटाला करके छात्रों की राशि डकार ली वहीं शिक्षा माफिया बीते । माह से महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं, बिना लोगों के आमंत्रित किए कहीं पर भी पहुंच जाता है और अपने रसूख की दम पर भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी पेश कर रहा है।

जेल गया था भाई

बीते कुछ वर्ष पहले शिक्षा माफिया का भाई तत्कालीन एसडीएम अनिल सपकाले के तथाकथित हमले का आरोपी है, जिसमें बह जेल भी गया था बड़े शिक्षण संस्थान का दम भरने वाला शिक्षा माफिया का भाई जेल गया तो पूरे प्रदेश में भारी किरकिरी हुई थी। अब आखिरकार उसी का भाई राजनीति में अपनी जुगाड़ लगाने के लिए लोगों को बरगला रहा है । देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाती है या रसूख और पैसे की दम पर इस तरह के माफियाओं को उम्मीदवार घोषित करती है ।

Leave a Comment