प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के ढिढुई गांव निवासी एक महिला ने अपने भाई पर घर पर खडी़ बाईक उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें कि प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिढुई गांव की जडावती देवी पत्नी सिकन्दर ने आपोप लगाया है| कि उसका भाई निवासी रतासी मल्लूपुर जौनपुर 14 नवंबर को उसके घर आया हुआ थां।
रात को भोजन करने के बाद वह वही सो गए। जब वह सुबह चार बजे उठी तो देखा कि उसकी बाईक वहां से गायब थी और उसका भाई भी वहां पर नही था। जब महिला ने अपने भाई को पास फोन किया तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बाईक नही लौटने की बात कही।
महिला ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अपने भाई से बाईक दिलवाने व कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।