भगवान राम से मिले भरत,सजल हुए नैन |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

  • राम-भरत गले लगते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की आंखें हुई नम
  • उत्साह और उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ पट्टी का ऐतिहासिक भरत मिलाप
  • पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह एवं मेला प्रभारी कन्हैयालाल ने पुलिस महकमा की सतर्कता से कोई भी बवाल नहीं हुआ|

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में ऐतिहासिक दशहरे मेले की अंतिम रात मंगलवार से शुरू हुआ ऐतिहासिक भरत मिलाप बुधवार की सुबह से कुशल संपन्न हुआ प्रशासनिक अधिकारियों तथा पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह एवं मेला प्रभारी कन्हैयालाल ने पुलिस महकमा की सतर्कता से कोई भी बवाल नहीं हुआ जिससे चर्च का विषय बना हुआ था और पट्टी नगर वासियों तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों के उत्साह और उल्लास के बीच बहुत ही शानदार तरीके से भारत मिलाप संपन्न हुआ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने आरती किया राम और भरत आपस में मिले तो सबकी आंखें सजल हो गई। और जय श्री राम के नारों से पट्टी नगर गूज उठा। पट्टी ऐतिहासिक दशहरे मेले के तीसरे दिन भरत मिलाप पूरे पट्टी नगर में झांकी के साथ निकाला गया श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम पूरी रात झांकियां से कलात्मक चौकिया से गुलजार रहा।

इस दौरान पट्टी नगर में पुलिस कर्मी पुरी तरीके से मुस्ताक दिखाई दिए किसी भी प्रकार की अराजकता और अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिसकर्मी चप्पे- चप्पे पर तैनात दिखाई दिए इस अवसर पर पट्टी पट्टी के ऐतिहासिक भरत मिलाप की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह,सीओ रानीगंज ,मेला प्रभारी कन्हैयालाल, तहसीलदार मनोज कुमार, नायाब तहसीलदार पवन कुमार सिंह, कोतवाल अर्जुन सिंह,एसडीओ एसबी प्रसाद, जेई जयराज राजपूत,जेई आमित पाल,आदि प्रशासन के लोग उपस्थित रहें। पट्टी ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह |

भाजपा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश त्रिपाठी व पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल एवं श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, प्रबन्धक सुरेश कुमार जायसवाल, महामंत्री अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राम प्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह,उपाध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल, उप प्रबंधक अखिलेश जायसवाल,सह प्रबंधक रमेश सोनी,सह प्रबंधक प्रमोद खंडेलवाल,सह प्रबंधक राम चरित्र वर्मा, आय व्यय निरीक्षक लाल चंद्र मोदनवाल, सहमंत्री बृजेश सिंह, प्रचार मंत्री चंद्रकेश सिंह, सह प्रचार मंत्री राम सजीवन सोनी,विधिक सलाहकार अनिल श्रीवास्तव, विधिक सलाहकार वरुण कुमार पांडेय अधिवक्ता, मंत्री सत्यनारायन खंडेलवाल, संरक्षक राकेश कुमार सिंह पप्पू सिंह ब्लॉक प्रमुख पट्टी,अशोक कुमार जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी, डॉक्टर के.एल.विश्वकर्मा,अतुल कुमार खंडेलवाल,संरक्षक पूर्व नगर पंचायत पट्टी खेदन लाल जायसवाल,संरक्षक डाक्टर शकील अहमद, मीडिया प्रभारी राजेश दुबे, श्री रामलीला समितश्री रामलीला समिति आई.टी. सेल टीम- मनोज कुमार जायसवाल उर्फ राजू, इंजीनियर दुर्गेश जायसवाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment