मामूली विवाद में टेंपो चालक अधेड़ को दबंग युवक ने बेरहमी से पीट पीट कर की हत्या |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

  • बेटी का हाथ पीले होने से पहले उठी पिता की अर्थी
  • 20 दिसंबर व 14 फरवरी को दोनों बेटियों की तय की थी शादी
  • कौन सम्हाले का घर का खर्चा, परिजनों का रो रो कर हुआ़ है बुरा हाल

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उडैयाढीह बाजार के चौराहे से गुजर रहे टेम्पो चालक सांगापट्टी गांव निवासी 53 वर्षीय अधेड़ युवक काशी प्रसाद मिश्र पुत्र गिरिजा शंकर मिश्र को दबंग युवक ने बुधवार शाम उडैयाढीह चौराहे पर मामूली विवाद में पीट पीट कर हत्या कर दी।

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की भदेवरा गांव निवासी दबंग युवक शिवा सिंह पुत्र रमा शंकर सिंह की पल्सर बाइक में टेम्पो टच करने पर शिवा सिंह ने टेम्पो चालक अधेड़ को उडैयाढीह चौराहे पर पीट पीट कर अधमरा कर दिया था| घायल अवस्था में परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही अधेड़ युवक ने दम तोड दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक टेम्पो चालक काशी प्रसाद मिश्र किसी तरह अपने बच्चों को पालन पोषण करने हेतु घर का खर्चा चलाने हेतु आटों ख़रीदा था। मृतक की चार बेटियों में दो की शादी हो चुकी थी,दो बेटियां की शादी दिसम्बर व फ़रवरी में तिथि निश्चित है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुंची है स्थानीय पुलिस बल फोर्स, जुटी है जांच पड़ताल में।

Leave a Comment