प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र में पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रयास से सई नदी के तट पर निर्माणाधीन रिवर फ्रंट की करोड़ों की लागत की परियोजना के जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
विधायक के प्रस्ताव पर सांगीपुर के भैरवन धाम के लिए सौंदर्यीकरण के लिये लाखों रूपये की कार्ययोजना को हरी झंडी भी मिली है। आगणन के पश्चात शासन इसके लिये एक करोड़ रुपए की अनुमानित धनराशि अवमुक्त करेगा।
पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से करोड़ों की पर्यटन से जुड़ी विकास की परियोजनाएं धाम की चमक लिए हुए हैं।
विधायक मोना और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शासन में बाबा धाम में सई नदी तट पर मंदिर से पुल तक करोड़ों की लागत से खूबसूरत रीवर फ्रंट के तहत परियोजना शुरू कराई है।इस परियोजना के निर्माण कार्य के बीच परियोजना के अवशेष कार्य के ल