एनजीटी के नियमों के विपरीत खनिज विभाग की मेहरबानी से अवैध खनन है जारी |

झांसी

झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

  • जिला झांसी के तहसील गरौठा के अंतर्गत ग्राम देवरी घाट पर एनजीटी के नियमों के विपरीत खनिज विभाग की मेहरबानी से अवैध खनन वदस्तुर जारी

गरौठा झांसी के तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी घाट का है जहां पर शिवा कंस्ट्रक्शन के नाम से देवरी घाट पर अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है। पटृटे की निर्धारित जगह के अलावा बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा अन्य जगह से भी खनन किया जा रहा है।

पट्टा धारक द्वारा प्रथम दृष्टिया निर्धारित भूमि के अतिरिक्त दूसरी जगह से खनन कर सैकड़ो ट्रक बालू बगैर रॉयल्टी एवं बगैर नंबर प्लेट की ओवरलोड गाड़ियों से अवैध खनन कराकर खनन विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। वही दबंग ठेकेदार द्वारा एनजीटी के नियमों को दरकिनार करते हुए निर्धारित गहराई से अत्यधिक गहराई तक प्रतिबंधित मशीनों द्वारा खुदाई करके बड़ी-बड़ी खदान नुमा गड्ढे कर दिए गए हैं |

जिससे कभी भी जनहानि हो सकती है। ठेकेदार द्वारा नदी की जलधारा को रोककर नदी के बीच से रास्ते बना दिए गए हैं जिससे नदी की धारा का बहाव बंधित हो गया है। जहां एक ओर प्रदेश सरकार अवैध खनन को लेकर सख्त रवैया दिखा रही है तो वहीं दबंग ठेकेदारों द्वारा एनजीटी के नियमों को अनदेखा कर खनन विभाग को लाखों की क्षति पहुंचाई जा रही है।अ

ब देखना यह है की खनन विभाग और तहसील मुख्यालय पर बैठे आला अधिकारी ऐसे दवंग ठेकेदारों पर क्या कार्रवाई करता है या फिर दबंग ठेकेदारों के सामने मौन धारण करके धृतराष्ट्र की भूमिका निभाता है।

Leave a Comment