वरिष्ठ पत्रकार के निधन के बाद आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि |

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से सुशांत सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

  • पत्रकारिता की पूरी कार्यशाला थे वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश – जीतेन्द्र श्रीवास्तव
  • वरिष्ठ पत्रकार के निधन के बाद आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में शासन से मान्यता प्राप्त चार दशक तक कलम की धार से समाज और देश को नई दिशा देने वाले सुल्तानपुर किरन समेत कई अखबारों के संपादक व प्रबंध निदेशक रहे शिव प्रकाश गुप्ता के निधन पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि भेंट की ।

यहाँ वरिष्ठ पत्रकारों ने उनके कार्यकाल की अनेक यादे साझा की वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में जिले के पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए । स्वर्गीय शिव प्रकाश जी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी ने कहा शिक्षा पूरी करने के बाद 1975 में उनकी शिव प्रकाश जी से मुलाकात हुई इसके बाद शिव प्रकाश जी के सहयोग से उन्होंने अपने पत्रकार जीवन की शुरुआत की ।

निर्भीक निडर व बुलंद स्वभाव वाले शिव प्रकाश का साथ ढाई दशक तक चलता रहा । इस दौरान उनके सानिध्य में लगभग चार दर्जन युवाओं ने पत्रकारिता के गुड़ सीखे और समाज में योगदान के लिए आज बड़ी-बड़ी भूमिका में है ।

वरिष्ठ पत्रकार ज़ीतेंद्र श्रीवास्तव ने कहा शिव प्रकाश जी अपने आप में पत्रकारिता की पूरी कार्यशाला थे वह अपने साथ पत्रकारिता के गुड़ सीख रहे पत्रकारों का बड़ा प्रोत्साहन करते थे | उनके द्वारा निकाला गया अखबार सुल्तानपुर किरन जिले का लीडिंग अखबार हुआ करता था ।

लेखनी की धार ऐसी थी कि अखबार कम पड़ने पर ऐसे अखबारों की फोटो कॉपी खरीदने के लिए लोग खड़े रहते थे । पढ़ाई के बाद उन्हे जब पत्रकारिता का शौक चढ़ा तो सुल्तानपुर किरन अखबार में शिव प्रकाश ज़ी का ही सानिध्य मिला आज जो भी पत्रकारिता की उनके पास पूंजी है|

वह उन्ही के द्वारा दी गई सीख का परिणाम है । वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा ने कहा स्वर्गीय शिव प्रकाश की जीवन से सीखने की जरूरत है । पत्रकारिता की सुचिता बनाए रखने के लिए नए लोगों को उनकी कार्यशैली से सीखना चाहिए । वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ला ने कहा हम सभी को अपने पत्रकार साथियों के सुख-दुख में खड़े होने की जरूरत है सभी को अच्छी पत्रकारिता करनी चाहिए |

वही रोजगार के लिए साथ में एक और कार्य करते ही रहना चाहिए जिससे एक समय के बाद पत्रकार परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े । इम्तियाज रिजवी ने कहा स्वर्गीय शिव प्रकाश का दौर पत्रकारिता का स्वर्णिम काल रहा उन्होंने समाज को बेहतरीन लेखनी कार दिए हैं ।

मनोज शर्मा ने कहा पत्रकारों की एकजुट बहुत जरूरी है यह आर्थिक युग है इसमें केवल पत्रकारिता से पेट भरने वाला नहीं है आप समाज के भले के लिए अपनी कलम की धार देते रहे वही रोटी व रोजगार के लिए अतिरिक्त प्रयास जारी रखें |

स्वर्गीय शिव प्रकाश के बताएं रास्ते पर चलकर पत्रकारिता में अपना एक अहम मुकाम बनाया जा सकता है शोक सभा को भगवान शर्मा राजेश तिवारी उमेश तिवारी राजदेव शुक्ला अंकित राय सुधा सिंह समेत दर्जनों पत्रकारों ने संबोधित किया । अंत में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी यहां प्रमुख रूप से पत्रकार रामानंद मिश्रा उमेश तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

 

Leave a Comment