बदला मौसम पड़ीं फुहारें, शाम को बढ़ गई ठंड |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ कि रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद में सप्ताह भर बाद मौसम ने शनिवार रात एक बार फिर करवट बदली। आसमान में छाए बादल से रात को गरमाहट का अहसास हुआ। रविवार सुबह बादलों के बीच रिमझिम बारिश हुई तो लोग सर्दी का अहसास करने लगे। दिन में भी बादलों के कारण धूप बेअसर रही लेकिन शाम को हवा गलन का अहसास कराने लगीं। देर शाम एक बार फिर हुई बूंदाबांदी से लोग परेशान हो गए।

जिले में 26 जनवरी के बाद मौसम बदला तो धूप से तापमान बढ़ता रहा। धूप के तेवर लगातार तल्ख होते गए और तापमान शनिवार तक 25.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शनिवार रात बादल होने से तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 8.5 पहुंचा लेकिन रविवार सुबह रिमझिम बारिश के बीच लोग ठंड का अहसास करने लगे।

बाहर निकलने पर हवाएं भी ठंड का अहसास कराने लगीं। धूप न निकलने से तापमान भी 3.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 22.0 पर पहुंच गया। ऐसे में शाम को एक बार फिर लोग अलाव की तलाश करने लगे। करीब सात बजे शाम को फिर से बूंदाबांदी शुरू हुई तो देररात तक चली। इससे घरों से बाहर निकले लोग भीग गए।

Leave a Comment