प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद में तरुण चेतना संस्थान के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि देश भर से 75 संसदीय क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले युवा बाल संसद बच्चे देश की राजधानी नई दिल्ली में एकत्रित हुए जिसमें सभी देश भर से आए बच्चों ने राजनीतिक दलों के साथ आम चुनाव 2024 की अगुवाई में बच्चों ने अपना घोषणापत्र अपनाने की मांग की है।
बच्चों ने कहा कि बच्चों के बारे में कुछ भी नहीं बच्चों के बिना। यह नारा है युवा बाल संसदों का जो राष्ट्रीय समृद्धि समावेशी बच्चों की संसद (एनआईपीसी) के दौरान 24 से 31 जनवरी 2024 को हुआ इस कार्यक्रम में पूरे देश से सौ अधिक युवा बाल नेताओ प्रतिभाग किया था। बच्चों ने वास्तविक मंच तलाशने के लिए एकजुट होकर अपने हक़ के लिए हुए अपनी आवाज़ बुलंद की इन युवा संसदो ने भारत को लोकतंत्र के सबसे पवित्र क्षण अर्थात चुनाव में बच्चों को सही मायने में पूरी तरह से शामिल करने वाला दुनिया का पहला राष्ट्र बनाने की मांग की है।
सप्ताह भर इस कार्यक्रम में बच्चों ने जलवायु परिवर्तन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है। जिस्म अलग-अलग राज्यों से आए युवा सांसदों ने अपना-अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जलवायु हमारा सबसे संकट में है। एनिमेटर हकीम अंसारी ने बताया कि इन युवा बाल संसदो ने चंडीगढ़ से बबीता को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया उप प्रधानमंत्री दिल्ली की कविता को चुना गया।
युवा सांसदों ने अपने राष्ट्रीय बैठक में कहा बच्चों के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य हर बच्चों तक पहुंच हो यह हमारा पहला लक्ष्य होगा। आम चुनाव से पहले बाल युवा सांसदों ने बच्चों के हित में घोषणा पत्र तैयार करके सभी राजनीतिक दलों को बच्चों के घोषणा पत्र को शामिल करने की मांग की है। ताकि बच्चों की मांग को सुनी जाए और उनके अधिकारों की रक्षा किया जा सके।