बांस काटने के विवाद में मिली जान से मारने की धमकी |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के शोभवा गावं में आबादी  की भूमि पर लगे बांस को काटकर पड़ोसी उठा ले गए। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपी ने जान से मार देने की धमकी दिया।

पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गई मांग की है। पट्टी कोतवाली इलाके के शोभवा गांव के रहने वाले विजय कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके पूर्वजों के जमाने से आबादी की भूमि पर वह कब्जा दखल था।

जिस पर बांस की कोठ और ढेर सारे पेड़ लगे हुए हैं। बृहस्पतिवार की सुबह पड़ोसियों ने उसकी बास की कोठ को काट रहे थे। जब इसकी जानकारी हुई तो वह मना करने के लिए गया उक्त लोगों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए मारने पीटने के लिए दौड़ा लिए।

पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave a Comment