स्कार्पियो पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत |

नागौर

नागौर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

नागौर सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे परिवार पर एक स्कॉर्पियो पलटती हुई ऊपर आकर गिर गई। हादसे में 8 महीने की गर्भवती महिला, उसके पति, दो साल के बेटे और एक अन्य महिला की मौत हो गई। हादसा नागौर के डेगाना में रविवार सुबह 9:15 बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि ग्राम चूडियास निवासी छोटू राम (25) पुत्र मूलाराम अपनी पत्नी सुमन (24), बेटे रोतिक (2) और रेन गांव निवासी बहन की देवरानी रखुड़ी (24) पत्नी महेंद्र के साथ रविवार सुबह बाइक से ग्राम चूई (डेगाना) के लिए निकले थे। जो शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करते थे।

चूडियास से करीब सात किलोमीटर दूर बच्छवास रोड पर जाटो की ढाणी में बाइक को खड़ी करने के लिए रुके थे। यहां से बस में बैठकर जाने का प्लान था। इस दौरान बच्छवास से चूडियास गांव की तरफ जा रही स्कॉपियो मोड पर अनकंट्रोल होती हुई पलट गई। तीन बार पलटने के बाद परिवार के ऊपर आ गिरी।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जुटाई जानकारी।

आरोपी स्कॉर्पियो सवार फरार परिवार के चारों लोगों को चपेट में लेने के साथ ही सड़क से दूर गिरी कार बुरी तरह बिखर गई। हादसे में परिवार के सभी सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो सवार मौके से कार को छोड़कर फरार हो गया। कार की चपेट में आई बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची डेगाना पुलिस ने सभी शवों को डेगाना के उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई।

रास्ते में बाइक को खड़ी करने के लिए रुके थे |

जानकारी के अनुसार छोटू राम की पत्नी सुमन आठ महीने की प्रेग्नेंट थी। सभी लोग चूडियास गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम चूई (डेगाना) में शादी समारोह में बर्तनों की साफ-सफाई के लिए जा रहे थे। हालांकि घर से एक बाइक पर निकले थे। लेकिन दूरी ज्यादा होने के कारण घर से करीब सात किलोमीटर दूर बच्छवास रोड पर बाइक को खड़ी करने के लिए रुके थे। इसी दौरान हादसा हो गया

Leave a Comment