आगरा
आगरा से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कुबेर कट के पास एक्सप्रेसवे पर बरात जा रही कार का टायर अचानक फट गया जिसमे बैठे दुल्हे के भाई समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं |
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की सभी लोग ग्रेटर नोएडा से देवरिया बरात में जा रहे थे | और अचानक रास्ते में भीषण सड़क हादसा हो गया | सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं | और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया हैं |
मृतकों में नोएडा निवासी चन्दन कुमार (32),विहार के सुदेश कुमार (28),संजीव शर्मा (30),प्रवीण (30),और पटना निवासी गौतम कुमार (25) शामिल हैं | वही नोएडा के राहुल यादव और कुलदीप यादव गाजियाबाद के अजय कुमार की हालत नाजुकबताई जा रही है | पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है |