मुरादाबाद
मुरादाबाद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बिलारी थाना क्षेत्र में स्थित इब्राहिमपुर टोल प्लाजा पर रात में कार और बोलेरो सवार लोगों ने दबंगई दिखाते हुए आगरा के इंस्पेक्टर से मारपीट और अभद्रता कर दी | वारदात करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए | शिकायत पर बिलारी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाशी शुरू कर दी हैं | मारपीट की घटना तटोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई हैं |
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के एसएचओ एटीपी (एंटी पावर थेप्ट) इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह अपने साथी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और शिव कुमार सिंह के साथ अपनी निजी कार से प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी मुरादाबाद आ रहे थे इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह के अनुसार रात करीब 12 बजे वह बिलारी थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर टोल प्लाजा पर पहुंचे तो तकनिकी खराबी के कारण एक लाइन की सभी गाड़ियाँ वापस की जा रही थी |
टोलकर्मी सभी गाड़ियों को वापस कर रहा था | इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह भी अपनी कार से उतरकर बैक कर रहे थे | तभी पीछे से आ रही सफ़ेद बोलेरो कार ने उनके पैर में टक्कर मार दी उसके बाद इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह ने बोलेरो सवार चालाक को रुकने का इशारा किया | तो उसके साथ चल रही एक कार टाटा टियागो से उतरकर एक व्यक्ति मार पीट करने लगा |
विरोध करने पर बोलेरो और अन्य दो कारो में सवार 8 लोग उतरकर आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आये | आरोपियों को इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह ने अपना परिचय दिया उसके बाद भी आरोपी अभद्रता करते रहे इस बीच अरविन्द सिंह के दोनों साथी कार से उतरकर आये बीच बचाव के लिए लेकिन उनके साथ भी गाली गलौज करने लगे |
उसके बाद बोलेरो और दोनों कार सवार दूसरे लेन से अपनी गाड़ियों में सवार होकर भाग निकले पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इस मामले में बिलारी थाना पहुचकर इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह ने तहरीर दी एसएचओ बिलारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही हैं |