फेल होने पर छात्र हुआ लापता |

मथुरा

मथुरा से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर के एक विद्यालय में पढ़ने वाला कक्षा 11 का एक छात्र वार्षिक परीक्षाफल में फेल होने के कारण घर से लापता हो गया | परिजनों ने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और उनसे बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाईं है |

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह मामला नन्द रोड स्थित एक विधालय में पढ़ने वाला कक्षा 11 का छात्र गोपाल बीते दिन वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में अपना परीक्षाफल परिणाम प्राप्त करने विद्यालय गया बताया गया की अन्य बच्चो को विद्यालय में परीक्षाफल परिणाम प्रदान किये गए लेकिन गोपाल को फेल बताते हुए उसे परीक्षाफल परिणाम नहीं दिया गया | विद्यालय से घर आकर वह गुमसुम हो गया |

और सुबह अचानक वह घर से गायब हो गया थाना पुलिस ने किशोर के मोबाईल नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो उसके मोबाइल की लोकेशन अलीगढ के किसी गाँव के पास मिली | थाना पुलिस ने किशोर के मोबाईल लोकेशन और मोबाईल नंबर भेज सहायता माँगा हैं | मामले को लेकर जब स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की गई तो बताया की किशोर स्कूल में अपना परीक्षा फल का परिणाम लेने ही नहीं आया था |

Leave a Comment