देशी शराब की दुकान के सेल्समैन से हुई लूट |

बस्ती

बस्ती से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बस्ती में देशी शराब के सेल्समैन से लगभग 2 लाख रूपए की लूट का मामला सामने आया हैं | लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया हैं | घटना के खुलासे के लिए एसओजी,स्वाट व पैकोलिया पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्धो की तलाश में दबिश दे रही है |

पैकोलिया पुलिस ने देशी शराब की दुकान के मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं | विभागीय सूत्रों की माने तो पुलिस टीम बदमाशो के काफी करीब तक पहुच गई हैं |

पैकोलिया थाना क्षेत्र में देर रात 9.15 बजे गढ़हादलथम्हन निवासी हरिप्रसाद सोनकर पुत्र सोमई प्रसाद सोनकर ने डायल 112 व पैकोलिया पुलिस को सूचना दिया की वह अपने पुत्र कुलदीप सोनकर के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन है |

वह दो दिन के बिक्री का रूपए लेकर घर लौट रहे थे | तभी वह परशुरामपुर-परसा मार्ग पर जीतीपुर स्थित यूपी बडौदा बैंक के पास पहुंचे थे की पीछे से आये दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच बदमाशो ने उसे डंडा मार कर रोक लिया | उसकी डिग्गी से एक लाख 96 हजार रूपए और जेब में रखा हजार आठ सौ रूपए छीन लिए |

लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया | रातभर एसओजी,स्वाट व पैकोलिया पुलिस की संयुक्त टीम घटना स्थल से लेकर दुकान व संदिग्ध की तलाश में हाथ पाँव मारती रही | लेकिन गौर थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी देशी शराब के दुकान मालिक रमेश बहादुर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है | की दो मोटर साईकिल पर पांच सवार बदमाशो ने सेल्समैन हरी प्रसाद सोनकर से एक लाख 86 हजार रूपए लूट लिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं |

इस पर थानाध्यक्ष पैकोलिया रामफल चौरसिया ने बताया की सेल्समैन के साथ लूट की घटना सामने आई है | दुकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही हैं |

Leave a Comment