गाजियाबाद
गाजियाबाद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में मालवाहक वाहन दौडाने के विरोध करने पर चालाक ने होटल के जनरल मैनेजर पर डंडो से हमला कर दिया | घायल जनरल मैनेजर के शिकायत पर नंदग्राम पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है | पुलिस का कहना है की आरोपी की तलाश की जा रही है |
नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी रोड निवासी चन्द्र मूल त्यागी का कहना है कि वह मेरठ रोड स्थित क्लाउड नाइन कम्पाउंड में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत है | आरोप है की कोलोनी थाना क्षेत्र के गाँव सिरौली निवासी रोबिन छोटा हाथी लेकर आया और कम्पाउंड के परिसर में चक्कर काटने लगा |
अव्यवस्था फैलाने फैलाने का हवाला देते हुए उन्होंने विरोध किया तो रोबिन वाहन को रिसोर्ट के बाहर ले गया और डंडा लेकर उनके ऊपर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया | इस दौरान उसने उसे जान के मारने की धमकी भी दी थी | चंद्र्मूल त्यागी ने घटना के सम्बन्ध में नंदग्राम थाने में शिकायत दी |
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | जांच कर आगामी कार्यवाही की जाएगी