जनरेटर की केबिन में आग लगने से मासूम की हुई मौत |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में बंद पड़े जनरेटर के केबिन में पांच साल की मासूम खेल रही थी। इसी दौरान अचानक केबिन में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से पांच वर्षी मासूम की आग में जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के अंतर्गत आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के केवटली गांव के रहने वाले राकेश चौहान की पांच वर्षीय पुत्री रूही चौहान की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। आग लगने का कारण पता नहीं चला।

आग बंद पड़े जनरेटर की केबिन में लगी थी। जिसमें से जनरेटर का पार्ट निकाल लिया गया था। सिर्फ केविन ही बची थी | जिसमें रूही अक्सर खेलने के लिए जाया करती थी। सुबह करीब साढ़े दस बजे रूही केविन में खेलने के लिए गई तो उसमें आग लग गई।

जिससे केविन के अन्दर ही रूही की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। रूही तीन भाइयों में आदर्श,अर्पित,साहिल में सबसे छोटी बहन थी। इस घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हुआ है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पट्टी व आसपुर देवसरा के थाना अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह अपने मयफोर्स के साथ पहुंचकर मौके का जायज़ा लिया।

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के तरफ से कोई भी तहरीर नहीं मिली है। अगर मिलती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment