हत्या नहीं आत्महत्या की तहरीर,तभी होगा केस दर्ज |

फैजाबाद

फैजाबाद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

फैजाबाद के पुरानी थाना क्षेत्र के भरवलिया गाँव में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई | मृतक का बेटा तहरीर लेकर थाने पंहुचा तो एसओ ने कहा की हत्या नहीं आत्महत्या की तहरीर दो तभी केस दर्ज होगा |

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भरवलिया गाँव का है जहाँ पर मृतक रामदौर चौहान 55 के बेटे विमल चौहान ने पांच लोगो पर जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है | पीड़ित ने कहा की पुलिस तहरीर लेने से मना कर दिया है |

पुलिस ने कहा की संशोधित तहरीर दो उसी मामले में पुलिस केस दर्ज करेगी रामदौर के बेटे विमल चौहान ने बताया की जहर खाने की जानकारी मिलते ही विमल अपने पिता को अस्पताल ले गया जहा कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई | बेटे ने अपने तहरीर में जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया है |

पुरानी बस्ती के पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है | हत्या और आत्महत्या के बीच झूल रहे मामले का खुलास पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है | पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस मामले में विधिक कार्यवाई करेगी |

मृतक और थानेदार का वीडियों हुआ वायरल

जहरीला पदार्थ पीने के बाद रामदौर का वीडियों वायरल हुआ है जिसमे वह मरने से पूर्व किसी के पूछने पर बता रहा है की जहरीला पेय दिया गया है | उसी पेय को पीने की वजह से उसकी तबियत बिगड़ी है | रामदौर मरने से पहले कुछ व्यक्तियों का नाम भी लिया है |

इसी तरह का और वीडियों एसओ पुरानी बस्ती का भी वायरल हुआ है जिसमे वह कह रहे है की हत्या की नहीं आत्महत्या की तहरीर दो तभी केस दर्ज होगा |

Leave a Comment