लखनऊ में पत्रकार की हत्या पर पत्नी बोली, अगर दो दिन में न गिरफ्तार हुए मुजरिम तो डीएम ऑफिस के सामने करूंगी आत्महत्या

शुक्रवार की रात कोतवाली देहात बलरामपुर के ग्राम कलवारी में निवासी पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक तथा उनके साथ काम करने वाले हिंदूवादी नेता पिंटू साहू की जलाकर मारने की घटना सामने आई है।

पत्रकार की शवयात्रा से पहले उनकी पत्नी विभा सिंह ने कहा कि मुझे पुलिस बिल्कुल विश्वास नहीं है। और यदि दो दिन के भीतर सभी मुजरिम गिरफ्तार नहीं हुए तो वह कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अपनी दोनो बेटियों के साथ आत्महत्या कर लेंगी।

पत्रकार राकेश की पत्नी ने पुलिस पर भिन्न – भिन्न प्रकार के आरोप भी लगाए। मौके पर पहुंचे सदर विधायक पलटू राम ने पत्रकार राकेश की पत्नी को कहा कि दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

और साथ ही ये भी कहा कि विभा सिंह को नौकरी तथा उनकी बेटियों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

विधायक के दिलाए गए आश्वासन के बाद पत्रकार का शव श्मशान घाट के लिए सुरक्षा के साथ रवाना किया गया।

कैसे और कब हुई ये घटना?

बताते चलें कि थाना कोतवाली बलरामपुर देहात के ग्राम कलवारी में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक जिनकी उम्र (35) वर्ष थी।

वे अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते थे। और उन दिनों उनकी पत्नी विभा सिंह और बेटियों के साथ अपनी ननद के घर गई थी।

शुक्रवार रात को पत्रकार राकेश अपने मित्र पिंटू साहू के साथ अपने घर में मौजूद थे।

और आधी रात उनके कमरे में अचानक आग लग गई। और उस आग में राकेश और पिंटू बुरी तरह से झुलस गए।

कमरे की एक दीवार भी धमाके के साथ बहुत ही गलत तरीके से छतिग्रस्त हो गई।

झुलसने की वजह से पिंटू साहू की मौके पर ही मौत हो गई। और राकेश को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए भेजा गया।

अस्पताल में राकेश चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि वह बड़ी खबर लिख रहे थे।

और इसी वजह से पंच और प्रधान आदि लोगों ने उन्हें जिंदा जला दिया।

जबकि पत्रकार राकेश ने अपने बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया है।और उनकी हालत गंभीर होने पर पर डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।

और लखनऊ में स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राकेश ने भी दम तोड़ दिया।

Leave a Comment