प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में बीते वर्ष कंजा सराय गुलामी गांव से एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग निकली थी जिस मामले में युवती के पिता ने अपहरण का मुकदमा थाने पर दर्ज कराया था। लगातार पुलिसिया दबाव में वह वापस आई है।
जिसको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की पुलिस तैयारी कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के कंजा सराय गुलामी गांव से एक युवती बीते वर्ष अपने प्रेमी के साथ भाग निकली थी। जिस मामले में पिता ने प्रेमी वह उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद लगातार परिजनों पर दबाव बना रही थी। जिसके चलते रविवार को युवती थाने पहुंची। जहां पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कोतवाल आलोक सिंह ने बताया कि युवती बालिक है। न्यायालय के समक्ष बयान कराया जाएगा। बयान के अनुसार कृत कार्रवाई की जाएगी।