प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के किठौली जलालपुर गांव में बच्चों के विवाद में घर पर पत्थर बाजी करने के आरोपी की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
गांव की रहने वाली शांति पत्नी रामचंद्र विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी रात करीब 9 बजे के आसपास नल पर पानी भरने गई थी इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसकी बेटी को मारना पीटना शुरू कर दिया गया शोर शराबी पर जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो विपक्षी एक राय होकर ईट व पत्थर से हमला कर दिए।
इस दौरान बीच बचाव को ए सुमन विश्वकर्मा पत्नी राजेंद्र को उक्त लोगों ने मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान विपक्षियों ने घर के सामने खड़ी डाला गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया।
पीड़ित मामले की शिकायत शुक्रवार की सुबह लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है शिकायती पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है।