प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में ससुराली जनों पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने के आरोप की तहरीर विवाहिता ने पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार की रहने वाली अफसाना पत्नी इमरान ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका पति रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई शहर रहता है |
वह घर पर अपने दो मासूम बच्चों के साथ निवास करती है। आप है कि उसकी सास, ननंद व जेठानी द्वारा उसे आए दिन तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे वह खासा हैरान परेशान है।
शनिवार की सुबह वह अपने घर के सामने बैठी थी तभी उसकी सास, ननंद व जेठानी एक राय होकर लाठी-डंडा लेकर उसे मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिए। इस दौरान उसने घर के भीतर भाग कर अपनी जान बचाई।
विवाहित मामले की नामजद शिकायत लेकर रोती-बिलखती कोतवाली पहुंची और पुलिस तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में कोतवाल आलोक कुमार ने बताया तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।घटना सही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।